Man Sets New World Record For Wearing Massive Beard Made Of Bees | Toronto | Canada

2017-09-08 3

छोटी सी मधुमक्खी भी जब हमारे शरीर के किसी अंग को काट लेती है तो दर्द के मारे हम कराह उठते हैं। अगर आपसे कोई कहे कि एक शख्स ने पूरे 1 घंटे तक मधुमक्खियों से भरा छत्ता पहना था तो आप क्या सोचेंगे? यह बात सुनने में थोड़ी अटपटी लगे लेकिन सौ फीसदी सच है...
कनाडा के ओन्टारियो में एक आदमी ने एक विशाल मधुमक्खी का छत्ता पहन कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
इस शख्स का नाम जुआन कार्लोस नोगज ऑर्टिज है और यह ओन्टारियो में एक खेत में काम करते हैं जहां अधिक मात्रा में मधुमक्खियों के छत्ते लगे हैं। स्टंट के वक्त जुआन कार्लोस के पूरे चेहरे पर मधुमक्खियां बैठी थीं। करीब एक घंटे तक उन्होंने एक लाख मधुमक्खियों से भरा छत्ता पहना था।
जुआन ने इससे पहले भी दो रिकॉड अपने नाम किए हैं। अब लगातार 1 घंटे तक मधुमक्खी का छत्ता पहनकर उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
आपको बता दें कि इन एक लाख मधुमक्खियों को 'डिके बी हनी इंक' से लाया गया था। यह स्टंट फिल्म 'ब्लड हनी' के प्रमोशन के लिए किया गया था।